धरमपुरी: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एचपी पेट्रोल पंप के पास दूध से भरा कंटेनर पलटा, चालक घायल
मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर HP पेट्रोल पंप के पास एक दूध पैकट से भरा कंटेनर पलट गया।घटना में चालक घायल हो गया।एक अन्य वाहन के चालक विक्रम श्री गंगा नगर राजस्थान ने बताया की कंटेनर कोल्हापुर महाराष्ट्र से वारणा मिल्क कंपनी के दूध पैकेट भरकर जम्मू की और जा रहा था ।