सिराथू: सिराथू तहसील के पास सड़क के गड्ढे के कारण लोडेड ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी, बड़ा हादसा टल गया
सिराथू तहसील गेट के करीब सोमवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया है।इस ट्रक में प्लाईवुड रा मेटीरियल लोड था।चालक और साथी भी बच गए हैं।घटना के समय भीड़ नहीं थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया है।बताया जाता है कि सड़क पर गड्ढे के कारण यह हादसा हुआ है इनदिनों सड़क चौड़ीकरण कार्य चल रहा है जिस कारण गड्ढे हुवे है लेकिन जिम्मेदार इसे बन्द नहीं करवा रहे हैं।