बिश्रामपुर: विश्रामपुर: बरवाडीह में ग्रामीणों ने रेहला-पांडु मुख्यपथ को किया जाम
विश्रामपुर के बरवाडीह में रेहला पांडु मुख्यपथ को ग्रामीणों ने किया जाम,,,, बीते दिन सड़क दुर्घटना में बरवाडीह गांव निवासी 30 वर्षीय कन्हाई राम की मौत एक बाइक के टक्कर लगने से इलाज के दौरान हो गई थी , जबकि उनकी पत्नी अब भी गंभीर रूप से घायल हैं , आक्रोशित ग्रामीणों ने आज सुबह के 8 बजे मुख्यपथ पर शव रख कर सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद दोनों ओर जाम लगी है ।