अंजड़: सोते समय तकिए के नीचे मोबाइल रखने से हुआ ब्लास्ट, युवक बाल-बाल बचा
Anjad, Barwani | Oct 14, 2025 अंजड़ थाना क्षेत्र में एक युवक अपने मोबाइल फोन के साथ बिस्तर में सो रहा था, जब अचानक फोन फट गया और वह घायल होने से बाल बाल बच गया. यह घटना तब हुई जब वह अपने मोबाइल फोन को अपने बिस्तर में साथ लेकर तकिए के निचे रख सो रहा था.सोमवार मंगलवार रात 1 बजे के दरमियान फोन के फटने से तेज धमाके की आवाज सुनाई देने से घर के लोग खौफजदा हो गये। मोबाइल VIVO कंपनी का बताया है।