ऊना: ऊना में चार लेवर कोड के विरोध में विभिन्न संगठनों ने किया संयुक्त प्रदर्शन
चार लेबर कोड के विरोध में ऊना मुख्यालय पर किसान सभा, आंगनवाड़ी यूनियन, मिड-डे-मील वर्कर यूनियन और 102-108 ड्राइवर कर्मचारी यूनियन ने सीटू के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। डीसी को मांग पत्र सौंपकर नए श्रम कानून वापस लेने की मांग की। सीटू नेताओं ने आरोप लगाया कि चार लेबर कोड कॉरपोरेट हित में हैं और 300 तक कर्मचारियों वाली संस्थाएं बिना अनुमति छंटनी कर सकेंगी।