भिवानी: श्राद्ध अमावस्या पर श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के ट्रस्टी बीमार गायों की जानकारी लेने गौशाला पहुंचे
श्री गौशाला ट्रस्ट भिवानी के सभी ट्रस्ट्री श्राद्ध अमावस्या पर बीमार हुई गायों की जानकारी लेने बुधवार को स्थानीय महम रोड़ स्थित गौशाला में पहुंचे तथा स्वस्थ हुई गायों का निरीक्षण किया। इस मौके पर ट्रस्टी नरेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले वर्षो में गायों की होने वाली मौतों से वे इस बार भी चिंतित थे, लेकिन इस बार गौशाला में लाई गई 36 गायों में से कुल 8 गाय की मौत