मेरठ: लिसाड़ी गेट के श्याम नगर में बुजुर्ग पर हमला, अंडे की कैरेट हटाने को लेकर हुआ विवाद, घायल
Meerut, Meerut | Sep 16, 2025 मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के श्याम नगर गली नंबर 6 में सोमवार को मामूली विवाद में बुजुर्ग पर हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय इरफान पुत्र कम्मु, जो कबाब की दुकान चलाते हैं, पर तीन युवकों – अरसद, सोनू और भूरा – ने हमला किया।