टेटिया बम्बर: अंचल कार्यालय टेटिया बंबर में राजस्व महा अभियान शिविर में 211 आवेदन आए
अंचल कार्यालय परिसर में तीन दिवसीय राजस्व महा अभियान विशेष शिविर का आयोजन किया गया गुरुवार 10 am से 4 pm को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव से 211 लाभुकों ने अपने जमीन से संबंधित समस्याओं के निराकरण को लेकर आवेदन दिया है।