मरवाही: पनिका समाज के गठन के 25 वर्ष पूरे, रजत जयंती समारोह में पेंड्रा में मेधावी प्रतिभाओं और समाज सेवकों का हुआ सम्मान
पनिका समाज के पंजीयन के 25 वर्ष पूरे होने पर भव्य रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। रविवार को कार्यक्रम की शुरुआत समाज के दिवंगत वरिष्ठ जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करके की गई।इसके बाद मंच पर सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जहाँ समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, कला-संस्कृति एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।