महेवा घाट थाना इलाके के कुम्हियावा बाजार के पास बृहस्पतिवार शाम को पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस को जानकारी मिली कि एक डीसीएम में 63 पशुओं को ले जाया जा रहा है।पुलिस ने इस डीसीएम को पकड़ लिया डीसीएम में तीन पड़िया और साथ पड़वे निर्दयता के साथ भरे हुए दिखाई दिए।पुलिस ने पकड़े गए दोनों लोगों पर पशु क्रूरता अधिनियम दर्ज कर लिया पशुओं को अपने साथ ले गए।