चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 चौका में कार ने 407 वैन के पीछे टक्कर मार दिया।जिसमें कार का आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।कार का एयर वैग खुलने से कार सवार बच गए।घटना सोमवार सुबह 11 बजे की है।सूचना पर चौका पुलिस पहुंचे तथा दुर्घटना होने की जानकारी लिया।