गढ़बोर: राजसमंद के गोमती-धानीन के बीच हुआ एक्सीडेंट, ट्रेलर चालक गंभीर घायल
राजसमंद के गोमती-धानीन के बीच हुआ एक्सीडेंट: ट्रेलर चालक गंभीर घायल। राजसमंद जिले में गोमती और धानीन के बीच नेशनल हाईवे 8 पर एक और भीषण सड़क हादसा हुआ है। पिछले 12 दिनों में इस जगह पर यह चौथा एक्सीडेंट है। हादसे में दो पिकअप और एक ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।