टेहरोली: लुहरगांव घाट पर तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकराए, एक की हालत नाजुक, झांसी रेफर
छिरौना निवासी रंजीत वर्मा पुत्र मन्नालाल अपने साले दिलीप वर्मा उम्र 24 वर्ष के साथ जिला जालौन के कोच गए थे। वापसी के दौरान रास्ते में नींद आने के कारण उनकी मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में डिवाइडर से जा टकराई । हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस से चिरगांव भेजा जहां से झांसी भेजा गया |