दमोह: दमोह-जबलपुर मार्ग पर 17 मील के पास दर्दनाक हादसे में दो बाइकों की भिड़ंत, 2 की मौत, 3 गंभीर घायल
दमोह। नोहटा थाना क्षेत्र के 17 मील के समीप शुक्रवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में भुज्जी अहिरवार और जितेंद्र साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया, जहां एक की हालत नाजुक होने पर जबलपुर रेफर किया गया। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।