देवबंद: देवबंद कोतवाली में हाईवोल्टेज ड्रामा, 50 वर्षीय महिला दूसरे निकाह पर अड़ी, जवान बच्चों ने जताई कड़ी आपत्ति
देवबंद कोतवाली में शनिवार शाम 5 बजे एक अनोखा और चर्चा का विषय बना मामला सामने आया। हाशिमपुर गांव की 50 वर्षीय महिला, जिसके पांच जवान बच्चे हैं, दूसरे निकाह करने की जिद पर अड़ी हुई है। महिला का कहना है कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार है और उसने पहले ही उसे तलाक दे दिया है।