मुगलसराय: मुगलसराय में ऑटो चालक ने यात्री का लौटाया मोबाइल व हजारों रुपये की नगदी, पेश की ईमानदारी की मिसाल
मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर एक यात्री का ऑटो में छूटा हुआ बैग, मोबाइल और ₹9000 सकुशल मंगलवार दोपहर 01 बजे वापस कर दिया गया। यह सराहनीय कार्य ऑटो यूनियन के सहयोग से संभव हुआ। यात्री टेंगरा मोड़ से ऑटो में बैठकर मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। स्टेशन पर उतरते समय वे गलती से अपना बैग, मोबाइल और ₹9000 ऑटो में ही भूल गए थे।जिसे ऑटो चालक ने यात्री को वापस कर दिए।