वरला: मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलास होटल के पास सड़क हादसे में चाचरिया निवासी की मौत
Varla, Barwani | Nov 6, 2025 मुंबई आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में कार सवार दो युवक इंदौर की ओर से आ रहे थे, सेंधवा की ओर अपने गांव चचारीया जा रहे थे, इस बीच पलास पर चौराहे पर कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक मारे उसके पीछे हंस ट्रेवल्स की यात्री बस के चालक ने ब्रेक मारे पीछे चल रही कार धड़ाम से यात्री बस में जा घुसी।