पानसेमल नगर के वार्ड 2 में पार्षद एवं वांगरा में सरपंच पद उपचुनाव में राजनैतिक दलों का प्रचार शनिवार शाम को थम गया। आज रविवार स्थिति के अनुसार पानसेमल नगर में वार्ड क्रमांक 2 में पार्षद पद हेतु उम्मीदवार के रूप में भाजपा की तरफ से सुश्री सलोनी राणा एवं कांग्रेस पार्टी से मेहरून बी के बीच चुनाव हे तो वही ग्राम वांगरा सरपंच पद के उपचुनाव हो रहे हैं।