कल्पा: केबिनेट मंत्री JS नेगी झाखड़ी पहुँचे, हुआ स्वागत, मंगलवार को ज़िले का करेंगे दौरा और लोगों की समस्याएं सुनेंगे
Kalpa, Kinnaur | Sep 16, 2025 हिमाचल प्रदेश के केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी सोमवार रात झाखड़ी पहुँचे है।जहाँ उनका SJVNL परियोजना प्रबंधन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।बता दे कि केबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी मंगलवार दोपहर 12 बजे के आसपास ज़िला पहुंचेंगे।और लोगों की आम समस्याओ को सुनेंगे। और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे।वीडियो मंगलवार सुबह 10 बजे सोशल मिडिया से प्राप्त हुई है।