अंबाह: अधूरी सड़क, बह चुका रपटा, अंधेरे में डूबे रामगढ़ आदि गांव, ग्रामीणों ने SDM को सौंपा ज्ञापन
Ambah, Morena | Sep 16, 2025 03 गांव रामगढ़, इन्द्रजीत का पुरा और सुखध्यान का पुरा वर्षों से सड़क और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। टूटी सड़क के कारण चार दिन पहले एक बीमार महिला की इलाज के अभाव में मौत हो गई। शव को ग्रामीणों ने तीन किलोमीटर कंधे पर ढोया। आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।