चरखी दादरी: चेन्नई में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में बाढड़ा के एथलीट रामकिशन शर्मा ने जीता गोल्ड व सिल्वर मेडल
रामकिशन शर्मा ने मंगलवार सुबह 7 बजे जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडिम में 23 वीं एशियन मास्टर्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें 23 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने 75 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बाधा दौड़, ट्रीपल जंप, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ और 200 मीटर दौड़ में भाग लिया।