बरहरुवा: फरक्का एक्सप्रेस से ज़ब्त कछुए आरपीएफ ने वन विभाग को सौंपे, साहिबगंज गंगा में 662 कछुए छोड़े जाएंगे
बरहरवा आरपीएफ के द्वारा शुक्रवार की संध्या तकरीबन 4:00 बजे फरक्का एक्सप्रेस से जप्त किए गए 22 बैग में कुल 662 जिंदा कछुआ को बरहरवा आरपीएफ इंस्पेक्टर ने शुक्रवार की देर संध्या वन विभाग को सौंप दिया है। मौके पर मौजूद वन विभाग के रेंजर पंचम दुबे ने बताया कि जप्त किए गए कछुआ शनिवार को साहिबगंज गंगा में छोड़े जाएंगे।