बड़वानी: बड़वानी में प्रतिबंधित प्लास्टिक पर नगर पालिका की कार्रवाई, 7 दुकानों से सामग्री जब्त
बड़वानी नगर पालिका ने शहर में प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग के खिलाफ मंगलवार देर शाम बड़ी कार्रवाई की। स्वच्छता अभियान के तहत कई किराना और अन्य दुकानों पर छापेमारी कर चालान काटे गए। सीएमओ सोनाली शर्मा के निर्देश पर नपा प्रशासन की टीम ने शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई दुकानों पर प्लास्टिक की थैलियां, प्लास्टिक सामग्री जप्त की गई।