नारायणपुर: सब्जाकनाली और शिकरपोशनी में शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नारायणपुर प्रखंड के सब्जाकनाली और शिकरपोशनी में मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे शिलिन्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी ने पुल और सड़क निर्माण कार्ड का शिलान्यास किया। कहा की पुल और सड़क बनने से लोगों का सहुलियत होगी।