बैसि: कनकैई नदी के भीषण कटाव से हुई तबाही, ग्रामीणों का जीवन उजड़ गया
Baisi, Purnia | Oct 8, 2025 बायसी प्रखंड क्षेत्र के आसजा मोबैया पंचायत के चंकी वार्ड संख्या 9 में कनकैई नदी का रौद्र रूप लगातार कहर बरपा रहा है। भीषण कटाव से पूरा इलाका दहशत के साए में है। हर दिन नदी कुछ और जमीन निगल जाती है, हर सुबह किसी का घर ढह जाता है किसी की उम्र भर की मेहनत पानी में बह जाती है।ग्रामीणों की आँखों में बेबसी और लाचारी साफ झलक रही है। कई घर पहले ही नदी की गर्त में सम