बंशीधरनगर (नगर उंटारी): रेलवे अंडरपास में भरा पानी, श्री बंशीधर नगर रेलवे सेवा विस्तार संघर्ष समिति ने रेलवे क्रॉसिंग खोलने की मांग की
श्री बंशीधर नगर रेलवे सेवा विस्तार संघर्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राम ने रेल मंत्री के नाम मांग पत्र स्टेशन प्रबंधक नगर ऊंटरी को सौंपा है। उन्होंने कहा कि नगर ऊंटरी–भवनाथपुर मुख्य मार्ग का रेलवे क्रॉसिंग पूरी तरह बंद है, जबकि बगल का अंडरपास दो फीट से अधिक पानी में डूबा रहता है। हाल की बारिश से वहां पाँच से छह फीट पानी भर गया है, जिससे आवागमन पूरी