अम्बाला: थाना बलदेव नगर में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने फरार 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार
Ambala, Ambala | Oct 12, 2025 थाना बलदेव नगर में दर्ज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी जसपाल निवासी नजदीक शनिदेव मन्दिर मनमोहन नगर व आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत भेजा। मामले मे पहले गिरफ्तार आरोपी फौजी ने बतलाया था कि जसपाल व महिला भी मामले मे शामिल है। शिकायत दर्ज करवाई थी कि आरोपी फौजी व अन्य ने उसकी पुत्री की हत्या कर दी थी ।