बहादुरगंज: बहादुरगंज में NH-327ई पर दो ट्रकों की टक्कर, ट्रक चालक की मौत
बहादुरगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को सुबह लगभग 7 बजे नेशनल हाईवे-327ई पर LRP चौक के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े गिट्टी लदे दूसरे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से दोनों ट्रकों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।हादसे में तेज रफ्तार ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और केबिन में फंस गया. इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई.