लालगंज: हरिहरपुर कैलहा गांव में रंजिशन पहले मां-बेटे से की गई मारपीट, फिर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया
लीलापुर क्षेत्र के हरिहरपुर कैलहा गांव की पीड़िता वकीला बेगम का अपने पति मो. रहीस से विवाद चल रहा था। वह करीब 10 वर्ष से मायके में रह रही थी। एक समझौते के तहत पति द्वारा ससुराल में परिवार से अलग घर बना देने के बाद अगस्त माह के प्रथम सप्ताह में वह यहां अपने बेटे के साथ आकर रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि उसने यहां आकर रहना शुरू किया तो चचिया सास, उसके बेटों न