आलापुर: सरयू से लेकर तमसा के घाटों पर धूमधाम से मनाया गया छठ पर्व, लोग उल्लास में डूबे रहे
छठ महापर्व पर मंगलवार सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक आलापुर से लेकर जलालपुर तक लोग उल्लास में डूबे रहे।सरयू तट के चहोड़ा,बिडहर और कम्हरिया के अलावा तमसा तट के बंदीपुर, मढ़वरपुर,तिघरा और जलालपुर के शिवाला घाट पर उगते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने व्रत पूरा किया।इस दौरान पूरा वातावरण अलौकिक भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को बांधे रखा।