झाझा: पुरानी बाजार झाझा में अभाविप ने सांसद का काफिला रोककर सौंपा 7-सूत्रीय मांग पत्र, नारगंजो में ट्रेन ठहराव की मांग
Jhajha, Jamui | Jan 10, 2026 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शाम 4 बजे जमुई सांसद अरुण भारती का काफिला रुकवाते हुए उनसे मुलाकात कर 7-सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में झाझा प्रखंड की शैक्षणिक, सड़क और रेल संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया। अभाविप ने डीएसएम कॉलेज में बी.कॉम, कंप्यूटर, तकनीकी व पीजी की पढ़ाई शुरू करने, नए कॉलेज भ