दलौदा: रामपाल के अनुयायियों ने बरडियाखेड़ी व डी गांव में लोगों को भड़काया, 'भगवान को मत मानो' कहा, ग्रामीणों ने भगाया
रामपाल के अनुयायियों बरडिया खेड़ी और डी गांव से ग्रामीणों ने दौड़कर भगाया लोगों को भड़का रहे थे ग्रामीणों को भगवान को मत मानो और धर्म ग्रंथ मत पढ़ो, एवं कहां की माता-पिता को माता-पिता मत मानो मंदिर का प्रसाद मत लो भगवान को मत मानो इस तरह की बातें कर रहे थे जिससे लोग नाराज हो गए और उन्होंने रामपाल के अनुयायियों ने भगाया,