रुन्नी सैदपुर: थुम्मा पंचायत: महिला सरपंच के 2 साल से हो रहे थे फर्जी हस्ताक्षर, शुरू हुई जांच
सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड के थुम्मा पंचायत की सरपंच पिंकी देवी का 2 वर्षों से फर्जी साइन विभिन्न कर्जत पर किया जा रहा था इस मामले का खुलासा होने के बाद शनिवार को जांच टीम पहुंची है सरपंच ने इसकी जानकारी दी है।