बेतिया मे कौवों की मौत की जांच, पशुपालन विभाग की टीम ने लिए सैंपल। मैनाटाड़ मेला चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही कौवों की मौत के मामले की जांच शनिवार को जिला से आई पशुपालन विभाग की टीम ने की। टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत कौवों के सैंपल एकत्रित किए और एहतियाती कदम उठाए।