अनगड़ा प्रखंड में कल होने वाले कंबल वितरण कार्यक्रम को लेकर आज अनगड़ा में चर्चा-विमर्श हुआ। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष एतवा उरांव , मंडल अध्यक्ष रेजाक अंसारी, विधायक प्रतिनिधि (खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग) आशीष मुंडा, चिलदाग पंचायत अध्यक्ष मुन्ना मुंडा जी तथा मुनेश करमाली जी ने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की