बूंदी: मुंबई आर्ट गैलरी में लगी बूंदी की पेंटिंग को देखकर अभिभूत हुए बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान
Bundi, Bundi | Nov 21, 2025 मुंबई की जहांगीर आर्ट गैलरी में इमरेजेन्स चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने किया प्रदर्शनी में बूंदी का गढ़ पहले जैन मंदिर सुखमहल व हेरिटेज गलियों की पेंटिंग आकर्षण का केंद्र रही अंतरराष्ट्रीय चित्रकार विक्रांत शितोले व शशिकांत पलोडे की पेंटिंग देख आमिर खान भी दंग रह गए। और उन्होंने यहां घूमने आने की इच्छा जाहिर की।