लअमरपाटन के ग्राम लालपुर में घरेलू विवाद में पति जग्गू कोल ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया।फिर घर छत में जाकर गले मे रस्सी डालकर खुद फांसी पर लटक गया जिससे मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंची।घायल दुईजा कोल को CHC ले जाया गया।जहाँ से ईलाज बाद मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर किया।वही म्रतक का पीएम करवा शव पुलिस ने परिजनों को सौप दिया हैं।