हिण्डौन: करसोली के पास ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार जीजा साले को मारी टक्कर, जिला अस्पताल में उपचार जारी
हिंडौन खरेंटा मार्ग स्थित करसोली के पास सोमवार को एक ट्रैक्टर ट्राली चालक ने बाइक सवार जीजा साले को टक्कर मार कर घायल कर दिया।जिन्हें परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया।जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को भर्ती कर लिया।मासलपुर के मोहर पाल ने बताया कि उसका भतीजा राम लखन और गुबरेडा निवासी दामाद वीरेंद्र ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से घायल हो गए।