राधानगर थाना क्षेत्र के पतौड़ा पंचायत की एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को अपराह्न करीब 4 बजे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले को लेकर अपहृता की पिता ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। राधानगर पुलिस ने पीड़ित के बयान पर थाना कांड संख्या 555/25 सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।