मल्हारगढ़: पिपलियामंडी में चोरों की आमद, सीसीटीवी में संदिग्ध घूमते दिखे, एक जगह ताला तोड़ा व तीन जगह वारदात की
पिपलियामंडी में चोरों बदमाशों की आमद,सीसी टीवी में बिंदास घूमते दिखाई दिए संदिग्ध,एक जगह तोड़े ताले तीन जगहों पर वारदात की कोशिश। बीती रात पिपलियामंडी में चोरों ने खूब आतंक मचाया,लोगो को आशंका है कि पांच लोगों की टीम बनकर आए बदमाश नगर में कोई बड़ी वारदात को अंजाम आए थे।लोगों के अनुसार अग्रवाल मोहल्ला, शगुन गार्डन क्षेत्र , गायत्री शक्ति पीठ सहित अन्य जगहों