दमयंती नगर: DAP खाद के लिए हाहाकार, दमयंती नगर तहसील में किसानों की भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा
दमोह शहर के सागर नाका स्थित दमयंती नगर तहसील में आज गुरुवार सुबह हजारों किसानों के खाद्य के लिए टोकन लेने पहुंचे किसानों से अफरा तफरी मंच गई। भगदड़ के हालत देख मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। जिसकी सूचना पर तहसीलदार रॉबिन जैन, नायब तहसील रघुनंदन चतुर्वेदी, सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी ने मोर्चा संभाला और किसानों को समझाइश देकर टोकन वितरित किए।