दुमका: नगर थाना के दुधानी कुरूवा में काली मंदिर के पास छात्र ने किराए के मकान में फांसी लगाकर की आत्महत्या
Dumka, Dumka | Dec 19, 2025 दुधानी कुरुवा स्थित काली मंदिर के पास किराए के मकान में इंटर के छात्र महेश टुडू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना कल गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। वह जरमुंडी के रुपाटीकर गांव का निवासी था।दुमका में रहकर इंटरकी पढ़ाई कर रहा था। शुक्रवार को दिन में बड़ी बहन ने उसे फंदे से लटका देखा। सूचना पर दोपहर 1 30 बजे के करीब नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।