शुकवार 3 बजे थाना महराजगंज तराई मिशन शक्ति टीम को ग्राम बरदहवा में दौराने जागरुकता अभियान ग्राम वासियों द्वारा एक अज्ञात लड़की के गांव में रहने की सूचना दिया गया। इस सूचना पर टीम द्वारा लड़की से पूछने पर उसके द्वारा अपना पता चांद बेहटा थाना कोतवाली शहर जनपद हरदोई बताया गया तथा ये भी बताया गया कि मै शमशेर पुत्र शमशाद के साथ आई हूं।