सावर: मेहरूकला गांव में बजरी डंपर ने एक व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत, परिजनों ने मर्डर का आरोप लगाया
मेहरूकला गांव में रविवार को एक बजरी से भरे डंपर की चपेट में आने से दूसरे डंपर ड्राइवर की मौत हो गई।घटना बजरी टीपी पॉइंट के पास की है।बजरी स्टॉक के दौरान डंपर चालक ने बड़ा नया गांव,बूंदी निवासी बहादुर सिंह को कुचल दिया।घटना के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया।ग्रामीणों के साथ परिजन रविवार दोपहर बाद 3 बजे धरने पर बैठ गए।