रतनपुर पुलिस को मुखबिर सूचना मिली कि ग्रा रानीगांव में दो शराब कोचियों के द्वारा स्कूटी में शराब बिक्री करने ले जाया जा रहा है।त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने शराब कोचिये खिलेश्वर कंवर एवं सुनीता मरावी को स्कूटी में शराब ले जाते पकड़ा।जिसके कब्जे से 30ली कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को जप्तकर दोनों आरोपीयों को न्यायिक रिमांड पर भेजा