नामकुम: श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
Namkum, Ranchi | Nov 5, 2025 श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में बुधवार शाम करीब छह बजे हर्षोल्लास के साथ कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली मनाई गई। इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया था। भक्तों की भीड़ सुबह से ही दर्शन एवं पूजन के लिए उमड़ पड़ी। चारों ओर राधे कृष्ण के जयघोष और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियों से वातावरण भक्तिमय हो उठा।