करौली: अंतर राज्यीय राज्य के बाहर कृषक भ्रमण दल की बस को ADM ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
करौली उपनिदेषक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेषक आत्मा धर्मसिंह मीना ने सोमवार दोपहर 3:00 बजे बताया कि किसानों को खेती की नई तकनीक सिखाने के लिए जिले के प्रगतिषील किसानों को विभिन्न अनुसंधान संस्थानों व कृषि विष्वविद्यालयो का भ्रमण करवाया जा रहा है। इसी सिलसिले में आत्मा योजनान्तर्गत 50 किसानों के दल को 15 से 21 सितम्बर तक राज्यीय भ्रमण के लिए रवाना किया गया।