अंबिकापुर: सरगुजा जिले की डीएफओ अभिषेक जोगावत से पब्लिक एप की टीम ने स्मृति वन के विषय में प्रतिक्रिया ली
हम आपको बता दे कि आज दिन अंक 17 सितंबर 2025 दिन बुधवार को दोपहर 12:00 बजे पब्लिक एप की टीम सरगुजा जिले के सांडबार बेरियर से आगे फॉरेस्ट विभाग के द्वारा स्मृति वन का निर्माण कार्य कराया गया। जहां आज भी गए पुरातात्विक कलाकृतियां आज खराब हो रही है जिसको लेकर सरगुजा जिले के डीएफओ अभिषेक प्रतिक्रिया ली। तो उन्होंने कहा कि इसको संजोया जाएगा।