मुहम्मदाबाद गोहना: भतड़ी ग्राम सभा में पोते की मौत की सूचना पर दादी की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
रानीपुर थाना क्षेत्र के भतडी ग्रामसभा में मंगलवार को 10 बजे एक परिवार पर दोहरा दुख पड़ा। दिल्ली में रहने वाले श्यामसुंदर सरोज के बेटे बिक्की सरोज की सीढ़ी से गिरने के कारण मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि बिक्की को ब्रेन हेमरेज हुआ था। बिक्की की मृत्यु की खबर सुनते ही उनकी दादी सोमारी देवी को दिल का दौरा पड़ा। जिससे उनकी भी मौत हो गई।