हंडिया: सैदाबाद में पशुपालकों की गोष्ठी का आयोजन, बैफ संस्था ने उन्नत पशुपालन और बीमारियों से बचाव पर दी जानकारी
प्रयागराज के सैदाबाद स्थित भदवां और बासुपुर केंद्रों पर बैफ संस्था ने उन्नत अनुवांशिकी परियोजना के तहत पशुपालकों के लिए आज रविवार 28 सितंबर दोपहर करीब 1 बजे एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें पंजीकृत पशुपालकों ने भाग लिया। गोष्ठी की अध्यक्षता डॉ. विकास तिवारी ने की।उन्होंने परियोजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से बताया।